आप ने दिल्ली को एटीएम बनाया, गरीबों के कल्याण के लिये भाजपा सरकार का बनाना जरूरी: मोदी

नयी दिल्ली 31 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने के लिये एटीएम (पैसा निकालने की मशीन) बनाने आरोप लगाया और कहा कि गरीबों के कल्याण के लिये राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाना जरूरी हो गया है।
श्री मोदी ने दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में अपराह्न भाजपा की एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एक दशक से अधिक समय से सत्तारूढ़ आप को ‘आप-दा’ की संज्ञा से संबोधित करते हुये आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर अपने आवास के निर्माण के लिये भारी धन खर्च करने को लेकर परोक्ष रूप से हमला किया। उन्होंने कहा, “आप-दा सरकार ने केंद्र सरकार के बनाये हुये हजारों घर दिल्ली के गरीबों को नहीं सौंपे हैं। अपने लिए करोड़ों का शीश महल बनवाने वालों को गरीब का ये दर्द कभी समझ नहीं आयेगा। गरीबों के घर के लिए यहां भाजपा सरकार बननी जरूरी है।”
उन्होंने कहा, “ ये (आप पार्टी के लोग) टीवी पर, अखबारों में, सड़कों के किनारे अपने चेहरे चमकाने के लिये पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं, लेकिन आपकी गली, नाली, सीवर, सड़क, पाइपलाइन… इनको बनाने के लिये आप -दा वाले पैसा नहीं देते। मेरा अपना तो कोई घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना है कि मैं हर गरीब को पक्का घर दूं। ”
प्रधानमंत्री ने कहा, “यहां की आप-दा सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है कि आपको पक्के घर न मिल पायें। बीते 11 साल में आप-दा ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है।”
उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं, ये हरियाणा वालों के साथ लड़ते हैं, ये उत्तर प्रदेश वालों के साथ लड़ते हैं, ये केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं।”
उन्होंने कहा, “अगर दिल्ली में यही आप-दा वाले ही रहे, तो दिल्ली विकास में पीछे रह जायेगी और बर्बाद होती जायेगी।
दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिये, ताकि मिल-जुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो।”
श्री मोदी ने कहा, “ हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की आप-दा से मुक्त कराना है। आप-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का एटीएम बना दिया है। आप-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली में घोटाले करके ये आप-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं।
दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिये।
प्रधानमंत्री ने कहा, “आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर आप-दा वालों ने कब्जा कर लिया और अब दिल्ली को आप-दा वालों से मुक्त कराना है। ”
उन्होंने कहा कि दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिये, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो। उन्होंने कहा, “ हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की आप-दा से मुक्त कराना है। ”
उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है।
उन्होंने कहा, “ केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण करवाया, यशोभूमि की वजह से यहां द्वारका, दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला है, यहां लोगों का व्यापार बढ़ा है। आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा। ”
उन्होंने कहा कि दिल्ली में मतदान होने में अब बस पांच दिन बचे हैं और दिल्ली ने ठान लिया है कि आप-दा वालों को भगाना है, इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है।”
श्री मोदी ने कहा, “आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें। ”
दिल्ली में विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री की यह दूसरी रैली है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी दो फरवरी को राजधानी में एक और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। श्री मोदी ने पहली रैली बुधवार 29 जनवरी बुधवार को उत्तरी रैली में की थी।
दिल्ली में मतदान पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को की जायेगी।

Next Post

सीपीए ऑस्ट्रेलिया और एसोचैम ने की साझेदारी

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 31 जनवरी (वार्ता) प्रोफेशनल एकाउंटिंग संस्थाओं में से एक सीपीए ऑस्ट्रेलिया ने एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के साथ साझेदारी की है।उद्योग की साझेदारियों को मजबूत बनाने और नॉलेज शेयरिंग की […]

You May Like

मनोरंजन