जीडीए 54 हजार वर्गमीटर जमीन हास्पीटल को देगा, प्लाटों के भी टेंडर जारी

ग्वालियर। ग्वालियर विकास प्राधिकरण ने ग्वालियर के विकास के लिये तेज गति से प्रयास शुरू कर दिये है। सीईओ नरोत्तम भार्गव ने प्राधिकरण की अविक्रित संपत्ति को टेंडर के जरिये अधिकतम मूल्य पर प्राधिकरण के हित में नई योजनायें सामने प्रस्तुत की हैं।

जीडीए जल्दी ही ग्वालियर में बड़े हास्पीटल के लिये 54 हजार वर्गमीटर की जमीन का टेंडर जारी कर रहा है। इस जमीन पर शताब्दीपुरम हेल्थ ब्लाक हास्पीटल स्थापित किया जायेगा। इससे अब ग्वालियर में दिल्ली मुम्बई के बड़े हास्पीटल आ सकेंगे और मरीजों को दिल्ली मुम्बई की तर्ज पर उपचार मिल सकेगा। इस जमीन की अनुमानित कीमत 88 करोड़ आंकी गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक प्राधिकरण सीईओ ग्वालियर में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव व नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विकास सपने को अमलीजामा पहनाने के लिये प्राधिकरण को पटरी पर लाने के प्रयासों में लगे हैं। बीते कई वर्षों में सही नेतृत्व न मिलने से प्राधिकरण की लगातार हालत खस्ता हो रही थी, लेकिन अब सीईओ की कमान नरोत्तम भार्गव को मिलने से ग्वालियर विकास प्राधिकरण की कायापलट होने लगी हैं। अब नई आवासीय योजनायें भी शासन के समक्ष प्रस्तावित हैं उन पर स्वीकृति मिलते ही जल्द काम शुरू हो सकता हैं।

इसी प्रकार ग्वालियर विकास प्राधिकरण ने शताब्दीपुरम फेज-3 में 55 आवासीय भूखंड की बिक्री के लिए टेंडर जारी किया है। इन भूखंड की कीमत 20 लाख से 48 लाख के बीच निर्धारित की गई है। साथ ही महाराज बाड़े के समीप माधव प्लाजा कॉम्प्लेक्स में मल्टीप्लेक्स सिनेमा स्पेस के लिए भी टेंडर जारी किया गया है, जो शहर के व्यावसायिक ढांचे को और सशक्त करेगा।

Next Post

यादव ने विमला भार्गव के निधन पर शोक व्यक्त किया

Thu Jan 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 30 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनसंघ की वरिष्ठ कार्यकर्ता, भाजपा नेत्री श्रीमती विमला भार्गव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। डॉ यादव ने कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र एवं […]

You May Like

मनोरंजन