नवभारत न्यूज
दमोह. श्री बांके बिहारी व राधा रानी की असीम कृपा से सकल असाटी समाज दमोह के द्वारा 25 वें वार्षिक उत्सव पर श्रीमद् भागवत कथा भक्ति महायज्ञ का आयोजन भव्यता से इस समय शहर के असाटी वार्ड-1 संस्कार भवन में चल रहा है. जिसमें कथावाचक पंडित सुदीश जी वृंदावन धाम के मुखारविंद से की जा रही है. गुरुवार को कथा के तीसरे दिन पंडित श्री सुदीश जी द्वारा कपिलोपाख्यान, ध्रुव चरित्र का वर्णन कर शामकालीन आरती उपरांत तीसरे दिन की कथा का समापन किया गया. महाराज जी ने मंच से निवेदन करते हुए कहा कि आज होने वाली कथा में गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, राम चरित्र और कृष्ण जन्म होगा. जिसमें आप सभी अधिक संख्या में शामिल होकर कथा का आनंद लें. इस अवसर पर मुख्य श्रोता श्रीमती माया मोहनलाल असाटी, श्रीमती अनीता सुनील कुमार असाटी, श्रीमती अनुसूया कैलाश चंद्र असाटी, श्रीमती हीराबाई स्वर्गीय देवी प्रसाद असाटी, श्रीमती खेमाबाई स्वर्गीय चतुर्भुज प्रसाद असाटी, श्रीमती जयंती स्वर्गीय दीपक असाटी है.