35 कार्टून किए बरामद
इंदौर:मल्हारगंज पुलिस ने पटाखों के अवैध गोदाम पर छापा मार कार्रवाई की है. पुलिस को यहां से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण की शिकायत मिली थी, इस पर यहां से 52 कार्टून पटाखे बरामद किए गए हैं.मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में पटाखों के अवैध भंडारण की सूचना पर हंस दास मठ के पास एक गोदाम में छापा मार कार्रवाई की गई है. यहां पर बड़ी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण कर रखा था. पुलिस ने जब गोदाम संचालक 33 वर्षीय वैभव पिता नरेन्द्र मित्तल से गोदाम खुलवाया तो उसमें 52 कार्टून पटाखों से भरे हुए पाए गए.
जब पुलिस ने गोदाम के संचालक वैभव से लाइसेंस के बारे में पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को लाइसेंस नहीं बताया. आरोपी वैभव मित्तल के कब्जे से माल जब्त कर पंचनामा बनाया. यहां कार्टूनो मे भरे सुतली बम, फुलझड़ी, रॉकेट, चकरी,लूज फटाखे , विग चकरी, अनार ,फेन्सी म्यूजिक के करीवन 52 कार्टून कुछ खुले ,कुछ अधखुले ,कुछ पेक आदि कुल कीमती करीवन 50000 रुपए का माल जब्त किया है. आरोपी से लायसेंस पूछने पर लायसेंस नही होना बताया गया. इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है.