भोपाल, 3 सितंबर. राजधानी में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. दोपहिया वाहनों के साथ ही बदमाश अब भारी वाहन भी चोरी करने से नहीं चूक रहे. निशातपुरा स्थित जेल रोड पर खड़ी एक जेसीबी मशीन चोरी चली गई. चोरी गई जेसीबी की कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है. इधर विभिन्न इलाकों से बदमाश 8 दोपहिया वाहन भी चोरी कर ले गए. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार रईश खान (58) ग्राम हिनौतिया न्यू अशोक विहार अशोका गार्डन में रहते हैं और ठेकेदारी के साथ ही जेसीबी मशीन चलवाने का काम करते हैं. रविवार की रात करीब आठ बजे उन्होंने अपनी जेसीबी जेल रोड स्थित एलेक्जर ग्रीन कालोनी के पास खड़ी थी. सोमवार की सुबह करीब 9 बजे ड्रायवर आसिफ ने जाकर देखा तो जेसीबी गायब हो चुकी थी. आसपास काफी तलाश करने के बाद भी जब जेसीबी का कुछ पता नहीं चला तो रईश खान ने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
विभिन्न स्थानों से 8 दोपहिया वाहन चोरी
कोतवाली थानांतर्गत इब्राहिमगंज से संजय कुमार जैन और लक्ष्मी भवन के सामने लखेरापुरा से गोविंद प्रसाद अग्रवाल की स्कूटर चोरी चली गई. बजरिया स्थित अस्सी फीट रोड कन्या स्कूल के पास से देवेंद्र कुशवाह, शाहपुरा स्थित औरा मॉल के सामने से आदिल इकबाल, टीटी नगर स्थित मस्जिद के सामने से कमलेश परते, गांधी मार्केट पिपलानी से अतुल गुप्ता और मिसरोद स्थित डी मार्ट की पाकिंर्ग से राजेश सेजकर की बाइक चोरी चली गई. गोविंदपुरा में रहने वाली एंजील जेम्स की ई सेक्टर बरखेड़ा स्थित घर के सामने खड़ी स्कूटर चोर चली गई. फारयादिया स्टाफ नर्स का काम करती हैं. रात के समय उनका भाई स्कूटर लेकर पालतू कुत्ते को खाना देने लगा था. करीब दस मिनट बाद वह बाहर निकला तो स्कूटर चोरी हो चुकी थी.