बैंगलोर-गुवाहाटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद ईसीओआर ने सामान्य ट्रेन परिचालन किया बहाल

भुवनेश्वर, 31 मार्च (वार्ता) ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने सोमवार सुबह तक कटक-नेरगुंडी रेल खंड की दोनों पटरियों पर सामान्य ट्रेन परिचालन को सफलतापूर्वक बहाल कर दिया।

कटक-भद्रक रेलवे खंड में केंद्रपाड़ा रोड और नेरगुंडी स्टेशनों के बीच रविवार सुबह 11:54 बजे 12551 बैंगलोर-गुवाहाटी एसी एसएफ एक्सप्रेस की ग्यारह बोगियां पटरी से उतर गयी जिसके बाद ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।

दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। ईसीओआर के समर्पित रेलवे कर्मियों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रभावित पटरियों को बहाल करने के लिए पूरी रात कठिन परिश्रम किया।

ईसीओआर के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने व्यक्तिगत रूप से बहाली के प्रयासों का समन्वय किया, जिससे साइट पर उनकी निरंतर उपस्थिति के साथ त्वरित एवं कुशल कार्रवाई सुनिश्चित हुयी।

आज सुबह 07:15 बजे तक, ट्रैक साफ हो गए और ट्रेन की आवाजाही के लिए तैयार हो गए, और ओवरहेड इक्विपमेंट को सुबह 07:40 बजे तक पूरी तरह से बहाल कर दिया गया।

डाउन लाइन पर पहली ट्रेन सुबह 09:30 बजे गुजरी, जबकि अप लाइन पर कुछ ही देर बाद सेवा फिर से शुरू हो गई।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सूत्रों के अनुसार, प्रभावित स्थल से गुजरने वाली पहली ट्रेन सुबह 09:30 बजे एक मालगाड़ी थी, जिसके बाद पहली यात्री ट्रेन 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस थी, जो सुबह 10:25 बजे डाउन लाइन पर घटनास्थल से गुजरी।

Next Post

पराग पर लगा धीमे ओवर गति के लिए जुर्माना

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गुवाहाटी 31 मार्च (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के अस्थाई कप्तान रियान पराग पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना […]

You May Like

मनोरंजन