पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाने पर एसडीओपी ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा
सुसनेर, 21 मार्च. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. पुलिस प्रशासन को आगर जिले के सुसनेर में मादक पदार्थ के मामले में बड़ी सफलता मिली है. डेढ़ करोड़ से भी अधिक की शराब व कंटेनर पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. इसमें एक आरोपी के विरूद्ध पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है. पकड़ी गई शराब, कंटेनर की कीमत 1 करोड 52 लाख 67 हजार 200 रूपये है जो कि 10539 लीटर है. इसमें विभिन्न प्रकार की शराब शामिल है.
इसका खुलासा गुरूवार की दोपहर में सुसनेर पुलिस थाने पर प्रेसवार्ता के दौरान सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव ने किया है. एसडीओपी ने बताया की आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए आगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थो की तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, एसडीओपी के मार्गदर्शन में सुसनेर थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बादल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. घटना के संक्षिप्त विवरण के अनुसार गुरुवार को आगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कंटेनर का चालक अपने ट्रक में अवैध रूप से शराब भरकर सोयत से सुसनेर की तरफ आ रहा है. मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु डाक बंगला चौराहा आगर सुसनेर रोड़ पर नाकाबंदी कर कंटेनर को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम जगदीश पिता प्रेम प्रकाश गौड जाति ब्राहम्ण उम्र 25 साल निवासी मोरनावदा सोयला थाना खेडापा जिला जोधपुर का होना बताया. उक्त कंटेनर की चैकिंग करने पर कंटनेर में अवैध अंग्रेजी शराब ब्लाईंडर की 21 पेटी, सिग्नेचर की 22 पेटी, वन मोर की 50 पेटी, रॉयल चैलेन्ज की 302 पेटी, ऑल सीजन की 74 पेटी, मैक डोनाल्ड की 08 पेटी, रॉयल स्टेज की 94 पेटी, बड वायजर बियर केन की 450 पेटी कुल 1021 पेटियां कुल 10539 बल्क लीटर शराब किमती 1 करोड़ 17 लाख 67 हजार 200 रूपये पाई गई, उक्त शराब के विक्रय एवं परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए. आरोपी के कब्जे से उक्त शराब विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उक्त शराब के विक्रय एवं परिवहन के संबंध में अनुसंधान जारी है. उक्त कार्यवाही पर थाना सुसनेर पर आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
ये सामान किया जब्त
कंटेनर से शराब की कुल 1021 पेटियां कुल 10539 बल्क लीटर शराब किमती 1 करोड़ 17 लाख 67 हजार 200 रूपये बरामद की गई. कंटेनर किमती 35 लाख तथा एक सैमसंग कंपनी का एन्डरोईड मोबाईल किमती 20 हजार रूपये तथा नगदी 2000 रूपये जब्त किया. पुलिस द्वारा जब्त किए कुल सामान की कीमत 1 करोड 52 लाख 67 हजार 200 रूपये बताई गई. पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर जगदीश पिता प्रेम प्रकाश गौड जाति ब्राहम्ण उम्र 25 साल निवासी मोरनावदा सोयला थाना खेडापा जिला जोधपुर राज.को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में निरीक्षक गगन बादल, सूबेदार जगदीश यादव, उनि दीपक विश्वकर्मा, उनि प्रकाश चंद्र चौधरी, सउनि एम धर्मेन्द्र पाटीदार, उपेन्द्र गुर्जर, दिलीप भाटी, हरिश यादव, रामसेवक मीना, पदम शाक्य, देवेन्द्र गुर्जर, ईश्वर, रविन्द्र, धर्मेन्द्र, की भूमिका महत्वपूर्ण रही.