हाथबोर करते समय हाई टेंशन लाइन में टच हो गई लोहे की रॉड, एक युवक की मौत दो गंभीर

दमोह:जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खोजाखेड़ी गांव में रविवार की सुबह एक खेत में हाथबोर करते समय एक लोहे की रॉड ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन में टच हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए.फिलहाल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं युवक के शव का सागर नाका चौकी से एएसआई अलजार सिंह, आरक्षक दीपेश शुक्ला ने पहुंचकर पंचनामा पोस्टमार्टम कराकर परिजनों सुपर्द कर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.

इस मामले में बड़ी चूक सामने आई है क्योंकि हाई टेंशन लाइन काफी ऊंचाई से लोहे की चीजों को खींच लेती है. मजदूरों ने यदि बिजली लाइन को ध्यान में रखा होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं हो पाती. करंट की चपेट में आए मजदूर मनु उर्फ मनोहर पिता मदनलाल पटेल उम्र 40 ने बताया कि पिट्ठल पिता मिठ्ठू 50 वर्ष साथ खोजाखेड़ी गांव में मनोज पटेल के खेत में हाथ बोर का काम कर रहा था. बोर से लोहे की रॉड निकालते समय एक रॉड ऊपर बिजली लाइन में टच हो गई और तीनों लोगों को करंट लग गया.

इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी रत डॉक्टर रेक्शन एल्बर्ट द्वारा जांच के बाद ईसीजी कराकर मनोज पिता मरू पटेल उम्र 38 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. दूसरे घायल पिट्ठल ने बताया की उन लोगों को यह ध्यान नहीं रहा कि ऊपर से बिजली की लाइन निकली है. जैसे ही बोर से लोहे की रॉड निकाली पता नहीं कब बिजली लाइन में टच हो गई और उन लोगों को करंट लग गया. जिसमें मनोज की मौत हो गई और मैं और मेरा साथी मनोहर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मर्ग कम कर मामले की जांच शुरू कर दी

Next Post

6 माह में ही उखड़ने लगी जयस्तंभ से गढ़ी की नवनिर्मित सड़क

Mon Jan 20 , 2025
सवा करोड़ का कर दिया गया सत्यानाश शहडोल: जय स्तंभ से सोहागपुर गढ़ी होते हुए भूसा तिराहा तक की सड़क लगभग 1 दशक से खस्ताहाल थी।सोहागपुर निवासी घनश्याम जायसवाल के नगरपालिका अध्यक्ष बनने के बाद सोहागपुर के निवासियों को उम्मीद जागी कि अब तो इस सड़क का कायाकल्प हो ही […]

You May Like