सब्जी व्यापारी को पार्टनर ने दिया धोखा, डेढ़ साल से दे रहा हैं कलेक्टर को आवेदन

शिवपुरी: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक सब्जी व्यापारी शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरे साथ आज से डेढ़ साल पहले मेरे ही दोस्त जो कि मेरे व्यापार मे मेरा पार्टनर था उसने मुझे धोखा देकर मुझसे दुकान छीनकर मुझे मारपीट कर भगा दिया। जिसके बाद मैंने थाने में भी शिकायत की थी,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई,वहीं डेढ़ साल से व्यापारी आवेदन दे रहा हैं,लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

जानकारी के अनुसार तरुण भुगड़ा (तन्नू) पुत्र स्व. योगराज भुगड़ा कमलागंज शिवपुरी का निवासी होकर थोक सब्जी मंडी शिवपुरी में 18 वर्षों से अपना व्यवसाय संचालित करता था, परंतु 27 सितंबर 2023 को मेरे व्यावसायिक साझेदार मुन्ना खान पुत्र रमजान खान व इरशाद राईन पुत्र मुन्ना राईन निवासी इन्द्रा कॉलोनी शिवपुरी द्वारा मेरे साथ मारपीट करके मुझे अपने व्यवसाय स्थल से भगा दिया गया व जान मारने की धमकी दी गयी।

जिसके बाद मैं सिटी कोतवाली शिकायत करने पहुंचा जहां मेरी शिकायत दज नहीं की गई। तब मैंने जनसुनवाई में 12 अक्टूबर 2023 को एक आवेदन कलेक्टर को दिया था। जिसकी कोई सुनवाई नहीं हुई उसके बाद मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को एक लिखित आवेदन 19.10.2023 को दिया और जिस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।पीड़ित व्यापारी ने बताया कि मैं डेढ़ साल से आवेदन दे रहा हूं,लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं गई,व्यापारी ने सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत दर्ज की थी,लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ। आज पुन: व्यापारी ने कलेक्टर को आवेदन दिया हैं और उसके लाइसेंस को निरस्त करवाने की मांग की हैं वहीं न्याय की गुहार लगाई।

Next Post

धनखड़ ने महाकुंभ दुर्घटना पर जताया दुख

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 29 जनवरी (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रयागराज में महाकुंभ दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। श्री धनखड़ ने बुधवार को सोशल मीडिया […]

You May Like