महापौर बने बिजली के पहरेदार, खुद बंद किए लाइट और पंखे

इंदौर :शहर स्वच्छता का सिरमौर बनने के बाद अब ऊर्जा साक्षरता की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऊर्जा स्वराज मिशन के तहत नगर निगम ने इसे “ऊर्जा साक्षर सिटी” बनाने का बीड़ा उठाया है। लेकिन इस मिशन को सिर्फ भाषणों तक सीमित रखने के बजाय महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खुद मैदान में उतरकर मिसाल पेश की!महापौर भार्गव ने नगर निगम मुख्यालय के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया और वहां बिना जरूरत जल रही लाइटों और घूम रहे पंखों को खुद बंद किया। उन्होंने कर्मचारियों को समझाया कि बिजली बचाना केवल आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है! उन्होंने कहा, “बदलाव की शुरुआत घर से होती है, और अगर हम खुद बिजली बचाएंगे, तो शहर भी सीखेगा!”

महापौर भार्गव ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण न केवल बिजली के बिल को कम करता है, बल्कि यह पर्यावरण बचाने का भी एक महत्वपूर्ण तरीका है। इस दौरान उनके साथ एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के प्रमुख डॉ. चेतन सोलंकी भी मौजूद थे।इंदौर पहले ही स्वच्छता में नंबर वन बनकर देश को प्रेरित कर चुका है, और अब इस ऊर्जा बचत अभियान के जरिए एक और मिसाल कायम करने की ओर बढ़ रहा है।

Next Post

कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स का दो विमान अमेरिका से निर्वासित प्रवासियों को लेकर स्वदेश पहुंचा

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बोगोटा, 29 जनवरी (वार्ता) कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा है कि अमेरिका से निर्वासित प्रवासियों को लेकर कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स के दो विमान मंगलवार को देश की राजधानी बोगोटा में उतरे। श्री पेट्रो के निर्देश […]

You May Like