कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स का दो विमान अमेरिका से निर्वासित प्रवासियों को लेकर स्वदेश पहुंचा

बोगोटा, 29 जनवरी (वार्ता) कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा है कि अमेरिका से निर्वासित प्रवासियों को लेकर कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स के दो विमान मंगलवार को देश की राजधानी बोगोटा में उतरे।

श्री पेट्रो के निर्देश पर कोलंबियाई नागरिकों को ह्यूस्टन, टेक्सास और सैन डिएगो, कैलिफोर्निया से उठाया गया। उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “वे कोलंबियाई हैं, वे स्वतंत्र और सम्मानित हैं और वे अपनी मातृभूमि में हैं, जहां उन्हें प्यार किया जाता है। प्रवासी कोई अपराधी नहीं है, वह एक इंसान है जो काम करना और प्रगति करना चाहता है।”

श्री पेट्रो ने रविवार को निर्वासित लोगों को ले जा रहे अमेरिकी सैन्य विमानों के प्रवेश से इनकार कर दिया और कहा कि उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इस कदम पर उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सभी कोलंबियाई सरकारी अधिकारियों के वीजा रद्द करने और कोलंबिया से आयात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी।

इसके बाद दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि कोलंबियाई विमान निर्वासित लोगों को बिना हथकड़ी के, सुरक्षित और सम्मानजनक परिस्थितियों में ले जाएंगे, जैसा कि कोलंबिया की सरकार ने अनुरोध किया था।

कोलंबियाई परिवार कल्याण संस्थान ने बताया कि निर्वासित कोलंबियाई लोगों में 26 नाबालिग थे।

कोलंबियाई आव्रजन अधिकारी और चिकित्सा कर्मी निर्वासित लोगों के साथ यात्रा कर रहे थे, जिन्हें कोलंबियाई समाज में फिर से शामिल होने में मदद करने के लिए एक विशेष क्रेडिट कार्यक्रम का लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों में कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स द्वारा बिना दस्तावेज वाले अधिक प्रवासियों को वापस लाने की उम्मीद है क्योंकि नए अमेरिकी प्रशासन ने अनियमित प्रवास पर नकेल कसी है।

Next Post

माहकुंभ में वीआईपी संस्कृति पर रोक जरूरी: खरगे-राहुल

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 29 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाकुंभ में भगदड़ के कारण मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि आगे ऐसी स्थिति […]

You May Like