सांसद एवं कलेक्टर की मौजूदगी में उद्यमियों व निवेशकों के साथ हुई बैठक
ग्वालियर: ग्वालियर-चंबल अंचल सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में निवेश को और अधिक प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अगले माह 24-25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होने जा रही है। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। ग्वालियर क्षेत्र के निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित करने के उद्देश्य से एमपीआईडीसी द्वारा ग्वालियर शहर के एक होटल में निवेशकों व उद्यमियों के साथ बैठक की गई।
सांसद भारत सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की मौजूदगी में हुई बैठक में उद्योग, खनन, पर्यटन, और रियल एस्टेट से संबंधित निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित कर पंजीयन कराया गया । साथ ही इन्वेस्टर्स समिट के लिए नामांकन की प्रक्रिया समझाई। निवेशकों ने प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर-चम्बल संभाग में निवेश एवं रोजगार को बढ़ाने के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए। ज्ञात हो ग्वालियर-चम्बल संभाग में उद्योग, खनन, पर्यटन, रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएँ हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इन सेक्टर में निवेश आकर्षित करने के लिये विशेष प्रयास किए जायेंगे।
ग्वालियर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर हुई इस अहम बैठक में उक्त सेक्टर के निवेशक, सीआईआई मध्यप्रदेश के अध्यक्ष आशीष वैश्य, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सोबरन सिंह तोमर सहित अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिगण, एमपीआइडीसी के निदेशक प्रतुल चन्द्र सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी, खजिन व पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं स्टार्टअप के प्रतिनिधि इत्यादि शामिल हुये ।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार उद्यमियों की मदद के लिए कटिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं ग्लोबल समिट में शामिल होने या रहे हैं। ग्वालियर के उद्यमी बड़ी संख्या में शामिल होकर मीट का फायदा उठाएं।कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस अवसर पर आह्वान किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ग्वालियर के मध्यम एवं सूक्ष्म लघु उद्यमियों की बड़ी भागीदारी हो। उन्होंने आईआईडीसी के निदेशक से कहा कि ग्लोबल समिट में आ रहे विदेशी निवेशकों की ज़रूरतों के बारे में यहां के उद्यमियों को बताएं। साथ ही उनके साथ समन्वय स्थापित कराएँ, जिससे यहाँ के उद्यमियों व क्षेत्र को आर्थिक लाभ हो।
सीआईआई के अध्यक्ष वैश्य व आईआईडीसी के निदेशक सिन्हा ने इस अवसर पर जानकारी दी कि खुशी की बात है कि हाल ही में ग्वालियर में आयोजित हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 8100 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए थे। इसमें से लगभग 85 प्रतिशत पर काम शुरू हो चुका है। भोपाल में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी ग्वालियर के लिए प्रचुर संभावनाएं हैं। यहाँ के उद्यमी इसका फायदा उठाने के लिए आगे आएं। श्री सिन्हा ने इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही बताया कि समिट में पंजीयन पूरी तरह निःशुल्क है और एक्सपो में उत्पादों के प्रदर्शन के लिए स्थल भी उद्यमियों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।प्रदेश सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक क्षेत्रों एवं पार्कों का निर्माण भी निरंतर किया जा रहा है। ग्वालियर-चम्बल संभाग में मुरैना में मेगा लेदर फुटवियर पार्क क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त टेलीकॉम पार्क, लॉजिस्टिक पार्क आदि पर भी कार्यवाही जारी है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार द्वारा संभाग स्तर पर ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इन कॉन्क्लेव के परिणामस्वरूप प्रदेश के विभिन्न संभागों एवं जिलों में करोड़ों रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। साथ ही लाखों व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।
