जबलपुर: तिलवारा थाना पिण्डरई में कटर मशीन से गद्दा निकालते समय एक मजदूर का बायां हाथ मशीन के अंदर चला गया और पंजा कटकर अलग हो गया घायल को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मामले की जांच मेें यह बात सामने आई कि कंपनी में सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे जिसके चलते हादसा हुआ। पुलिस ने प्रगति इंडस्ट्रीज गद्दा कंपनी मालिक पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक तिवारी कुलस्ते निवासी चंदेरी बरगी का प्रगति इंडस्ट्रीज गद्दा कंपनी पिण्डरई तिलवारा में मजदूरी करता है जिसे 9000 रुपये महिने मजदूरी मिलती है। बीती रात 8 बजे ड्यूटी पर था। गददा कटर मशीन में फोम गद्दा कटिंग के बाद मशीन से गद्दा निकालने का काम कृष्णा कुडापे के साथ कर रहा था। रात्रि के 3:30 बजे करीब कंपनी में कटर मशीन से गद्दा निकालते समय उसका बायां हाथ मशीन के अंदर चला गया जिससे बायां हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया।
प्रगति इडस्ट्रीज गद्दा कंपनी के मालिक विवेक अग्रवाल द्वारा गद्दा कंटिंग मशीन में मानव जीवन की सुरक्षा के लिये एवं संभावित घटना दुर्घटना से बचाव के लिये कोई उपाय नही रखे थे। जिसके कारण बांये हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया था। घटना के बाद मिलन ठाकुर एवं कृष्ण कुमार कोडापे, सौरभ ने उसे मेडीकल अस्पताल जबलपुर ईलाज के लिये लेकर पहुंचे जहां इलाज हुआ। प्रगति इंडस्ट्रीज गद्दा कंपनी पिण्डरई तिलवारा के मालिक द्वारा मानव जीवन की सुरक्षा के लिये एवं संभावित घटना दुर्घटना से बचाव के लिये कोई इंतजाम नही रखे थे। पुलिस ने रिपोर्ट पर कंपनी मालिक पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।