पड़ोसिनों में झगड़ा, बीच बचाव करा रही महिला को चाकू मारे

सेवा नगर पार्क के पास की घटना

ग्वालियर: पड़ोसनों में हो रहे विवाद को शांत कराने पहुंची महिला की झगड़ रही महिलाओं ने मारपीट कर जान से मारने के लिए चाकू से वार कर दिया। समय रहते महिला झुक गई और चाकू चेहरे की जगह हाथ में लगा। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर पार्क के पास की है। घटना की शिकार पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए पहुंचाकर उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर पार्क के पास रहने वाली सुषमा मिर्धा पत्नी मलखान सिंह मिर्धा गृहिणी हैं। जिस मकान में सुषमा रहती हैं, उसी मकान में बबली कुशवाह व रूपेश रजक रहती हैं। बीते रोज बच्चों के विवाद में बबली और रूपेश रजक के बीच विवाद हो रहा था। बात कहा सुनी से मारपीट पर आ गई तो सुषमा उनके बीच समझौता कराने और विवाद शांत कराने के लिए पहुंची।

बीच-बचाव कर रही सुषमा को देखते ही बबली का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह रूपेश को छोड़कर सुषमा से भिड़ गई और जमीन पर पटक कर मारपीट करने लगी। इसी बीच रूपेश ने भी उस पर हमला बोला और बबली ने चाकू उसके चेहरे पर मारने का प्रयास किया, लेकिन वह झुक गई और चाकू उसके चेहरे की जगह हाथ में लगा। चााकू लगते ही सुषमा के हाथ में एक बड़ा कट लग गया और खून का फव्वारा बहने लगा। चाकू लगते ही बबली और रूपेश वहां से भाग निकली। घटना की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अस्पताल भिजवा दिया।उपचार के लिए पहुंचीं सुषमा के हाथ में चाकू से बड़ा कट लगने के कारण सात टांके आए हैं और चेहरे व आंख पर भी चोट लगी है।

Next Post

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: संजीवनीनगर थाना अंतर्गत भूलन के पास कछपुरा में रेल्वे अप लाईन में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल फिलहाल स्पष्ट नहीं हो […]

You May Like