चौबीस घंटे पेयजल व्यवस्था से आमजन दूर

अभी तक बंद नही हुई पुरानी लाइन

जबलपुर: स्मार्ट सिटी द्वारा 24 घंटे पेयजल देने की योजना अभी सफल होती दिखाई नहीं दे रही है, जहां राइट टाउन और नेपियर टाउन के नागरिकों को 24 घंटे पेयजल की सुविधा दी गई है वही आमजन अभी भी सुबह और शाम को मिलने वाले पेयजल पर ही निर्भर है।स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए की लागत से संवारे गए राइट टाउन और नेपियर टाउन में सुविधाएं जुटाने के बाद भी हालात जस के तस हैं। चौबीस घंटे पेयजल देने का दावा किया गया, लेकिन हकीकत में ये अभी सफल होता नहीं दिख रहा है। यहां अभी भी पुराने ढर्रे पर पानी की सप्लाई हो रही है, जबकि यहां पानी सप्लाई की नई लाइन बिछाई जा चुकी है। जानकारों की माने तो पुरानी लाइन बंद नहीं होने की वजह से यह समस्या बनी हुई है। इसका खामियाजा यहां रहने वाले लोग भुगत रहे है।

मीटर से होगी रीडिंग
जिम्मेदारों कि माने तो 24 घंटे पानी सप्लाई के बिल का भुगतान घरों में लगे मीटर की रीडिंग के आधार पर होगा। अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। गौरतलब है इसके पहले क्षेत्रवासियों को सुबह और शाम दो टाइम ही पानी की सप्लाई की जाती थी तमाम सुविधाएं जुटाने के बाद भी स्मार्ट सिटी क्षेत्र में राउंड दी क्लॉक पानी की सप्लाई नहीं की जा सकी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कई बार इस लाइन से कम पानी आता है और हालात जस के तस बने रहते है।

पुरानी लाइन बस कुछ दिनों की
सूत्रों की माने तो स्मार्ट सिटी ने राइट टाउन और नेपियर टाउन के हजारों नागरिकों के लिए नई पाइपलाइन बिछाई थी। यह पाइप लाइन स्मार्ट सिटी फंड से बिछाई गई थी। जिसके बाद पुरानी पाइपलाइन स्मार्ट सिटी द्वारा अब कुछ दिनों में बंद कर दी जाएगी, नागरिकों को नई पाइपलाइन से सप्लाई करने के लिए कनेक्शन भी दिए जा रहे है।

बहा था पेयजल
विगत कुछ माह पहले पुराने कनेक्शनों की जगह नई लाइन से नए कनेक्शन करके घरों तक पाइप दिए गए थे। इसकी टेस्टिंग के दौरान नेपियर टाउन और राइट टाऊन जैसे क्षेत्रों में अच्छा खासा पानी बर्बाद हुआ था। आम लोगों ने तो यह तक बताया कि जिन घरों में नए कनेक्शन दिए गए हैं वहां भी 24 घंटे पेयजल नहीं मिल पा रहा है।

इनका कहना है
24 घंटे पेयजल योजना पर कार्य किया जा रहा है। पुरानी लाइन जल्द ही बंद कर दी जाएगी आम जन नए कनेक्शन लेकर सुविधा का लाभ ले सकते।
कमलेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री, नगर निगम

Next Post

दस माह से गायब पटवारी को अंतिम नोटिस

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सात दिन के भीतर उपस्थित नहीं होने पर किया जायेगा सेवा से पृथक जबलपुर: दस माह से बिना किसी सूचना के कर्तव्य से अनुपस्थित पाटन तहसील के पटवारी मुकेश तिवारी को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पाटन मानवेन्द्र सिंह […]

You May Like