तहसीलदार की अग्रिम जमानत पर सुनवाई आज, 17 साल तक शारीरिक शोषण का आरोप

ग्वालियर: तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर शादी का झांसा देकर 17 साल तक एक महिला से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। इस मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर आज मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे पहले दो बार याचिका पर बहस हो चुकी है।पीड़ित महिला के वकील ने तहसीलदार का आपराधिक रिकॉर्ड कोर्ट में पेश किया था, जिस पर कोर्ट ने पुलिस से इस रिकॉर्ड की सत्यता की पुष्टि कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था। हालांकि, पुलिस ने इसके लिए दो दिन का समय मांगा था। आज पुलिस को कोर्ट में अपना जवाब और संबंधित रिकॉर्ड प्रस्तुत करना है।
महिला थाना में तहसीलदार पर रेप का मामला दर्ज हुए 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।पीड़ित महिला ने अपनी जान को खतरा बताया है।
पीड़ित महिला जिसने अपनी जान को खतरा बताया है। मामले में पुलिस को तहसीलदार के खिलाफ मध्य प्रदेश के भिंड और उत्तर प्रदेश के इटावा में दर्ज 16 आपराधिक मामलों से जुड़ी जानकारी और उनकी सत्यता कोर्ट में पेश करनी है।

Next Post

ग्वालियर मेला में सबसे ज्यादा इंदौरवासी खरीद रहे हैं महंगी कार

Tue Jan 28 , 2025
ग्वालियर: ग्वालियर मेले में सबसे महंगी कार इंदौरवासी खरीद रहे हैं। इसके बाद ग्वालियर व भोपाल का नंबर है। ग्वालियर मेले में इस बार पिछले साल से ज्यादा वाहन रजिस्टर्ड होने का अनुमान है।महंगी कार खरीदने वालों ने रोड टैक्स के तौर पर 3 लाख रुपए से लेकर 11.60 लाख […]

You May Like