
विदिशा, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत खाई रोड झूलन पीर निवासी एहसान कुरैशी पर डब्बू कुरैशी और दो अन्य लोगो ने हमला कर ं गंभीर रूप से घायल कर दिया गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल और बाद में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की गई लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कारगर कार्रवाई न होता देख परिवार के सदस्यों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की बताया गया की मारपीट करने वाले डब्बू कुरेशी, शाका कुरैशी और शम्मू कुरैशी, ने चाकू मारे, आरोपी आदतन अपराधी हैं .
