
जबलपुर । कौन बनेगा करोड़पति पर 13-14 नवम्बर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में शहर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर कृतिका हॉट सीट पर नजर आएंगी। जिसमे बिग बी केबीसी में पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा करते नजर आएंगे। कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने शहर की कृतिका मित्रा से 1 करोड़ की राशि के लिए प्रश्न पूछा कि इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्रोएशिया के प्रेसीडेंट ने एक स्क्रिप्ट भेंट की। इस स्क्रिप्ट को 18 वीं सेंचुरी में संस्कृत में लिखा गया था, यह स्क्रिप्ट किसने लिखी थी जिस पर कृतिका ने 50 लाख की राशि पर क्विट किया।
पहली बार में मिली सफलता
कृतिका ने बताया कि इस वर्ष पहली बार उन्होंने केबीसी के लिए ट्राय किया था। कोशिश करने पर उन्हें सफलता मिली और महान अभिनेता अमिताभ बच्चन से मिलने का अवसर मिला। शो में शहर से जुड़े प्रश्नों में उनसे संगमरमरी वादियों के बीच स्थित धुआंधार से संबंधित प्रश्न भी पूछा गया, साथ ही स्पोर्ट्स से रिलेटेड प्रश्न भी किए गए। कृतिका की मां का निधन ब्रेन हेमरेज से हुआ था, बिग बी ने शो के दौरान उनकी मां के स्वास्थ्य से जुड़ी चर्चा भी की।
शो के लिए अप्रैल में हुआ ऑडिशन
कृतिका ने बताया कि अप्रैल माह में उनका केबीसी के लिए ऑडिशन हुआ था। जनरल नॉलेज का लिखित टेस्ट होने के बाद सिलेक्शन हुआ। धनतेरस के एक दिन पहले ही उनके पास शूटिंग के लिए कॉल आया था। यह शूटिंग 31 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक चली। आने वाले 13 और 14 नवम्बर को एपीसोड टेलीकास्ट होगा।
