
भोपाल, 10 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल जिले के भौरी क्षेत्र में आज एक निजी बस और ट्रक की भिड़त में एक छात्र की मौत हो गई और कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए, जिसमें छह की हालत गंभीर बताई गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजधानी में स्थित पीपुल्स स्कूल ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के इजीनियरिंग के विद्यार्थी बस से आईसर कंपनी के प्लांट पर भम्रण के लिए गए थे। जहाँ से लौटते समय भोरी बायपास पर बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बिरसिंहपुर पाली के निवासी छात्र विनीत साहू की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि लगभग छह विद्यार्थियों की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगाें की सहायता से घायलों को बस से निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बस में सवार लगभग 29 छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।