कांग्रेस ने किया पूर्वांचलियों के लिए अलग मंत्रालय बनाने का वादा

नयी दिल्ली 24 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस ने दिल्ली की सत्ता में आने पर पूर्वांचल के लोगों के उत्थान के लिए अलग मंत्रालय बनाने और बजट का प्रावधान करने का वादा किया है!

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्वांचल का सूर्योदय नाम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने की। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सोशल मीडिया के प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत, कन्हैया कुमार प्रणव झा और अभय दुबे उपस्थित रहे।

श्री सिंह ने कहा “ दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। मैं चुनाव प्रचार के लिए कल संगम विहार गया था, जहां पाया कि पूर्वांचल के लोग बदलता स्थिति में रह रहे हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल के लोगों का इस्तेमाल वोट बैंक की खातिर करती है लेकिन पूर्वांचल के लोगों के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं करती है ।

उन्होंने कहा,अगर वह दिल्ली की सत्ता में आती है तो पूर्वांचल के लोगों के लिए अलग मंत्रालय बनाया जाएगा। इसके लिए बजट का भी निर्धारण किया जाएगा।

श्रीमती श्रीनेत ने कहा कि पूर्वांचलियों ने देश के कोने-कोने में जाकर देश को सृजन करने का काम किया है, लेकिन जब पूर्वांचलियों के हक की बात आती है तो उनके साथ बेईमानी की जाती है।

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा“ हम भूले नहीं हैं जब अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यूपी-बिहार के लोग 500 रुपये का टिकट लेकर आते हैं और 5 लाख का इलाज करवाते हैं।” उन्होंने ये भी कहा कि पूर्वांचलियों को रोहिंग्या कहने का पाप बीजेपी करती है।

उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोग न सिर्फ पूर्वांचल का गौरव बढ़ाते हैं, बल्कि वे इस देश के नागरिक हैं , दिल्ली के नागरिक है। उन्होंने कहा कि 30-35 लाख लोगों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ऐसे में उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम मुद्दों के लिए अलग से विभाग होना चाहिए, इसलिए अगर हम दिल्ली की सत्ता में आए तो पूर्वांचल के लोगों के अलग मंत्रालय बनायेंगे और बजट का प्रावधान होना।

Next Post

यूक्रेन और रूस समेत 73 देशों के राजनयिक संगम में लगाएंगे डुबकी

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महाकुम्भनगर, 24 जनवरी (वार्ता) दुनिया का आध्यात्मिक केंद्र बने महाकुंभ के दौरान धुर विरोधी रुस और यूक्रेन समेत 73 देशों के राजनयिक पहली बार यहां संगम में पवित्र डुबकी लगायेंगे। महाकुम्भ नगर के डीएम (मेलाधिकारी) विजय किरण […]

You May Like