
जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत शोभापुर ब्रिज के पास बीती रात रंगदारी नहीं दी तो बदमाश ने युवक पर चाकू घोंप दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि रविवार को अनुज सिंह ठाकुर उर्फ अन्नू 20 वर्ष निवासी संजयनगर भड़पुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार रात लगभग 11-45 बजे शोभापुर ब्रिज के पहले प्रिमियम धर्मकांटा के सामने कंचनपुर के सामने कंचनपुर मेन रोड मेें अपने दोस्त अभिषेक पटैल एवं यश तिवारी के साथ खड़ा था तभी मोहल्ले का प्रिंस यादव आया और इंजॉय करने के लिये 500 रूपये मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो प्रिंस यादव ने चाकू से हमलाकर कंधा एवं कमर में चोट पहॅुचा दी, जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।
