विधायक ने राजा रघुवंशी के परिजनों से की मुलाकात

इंदौर. विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला राजा रघुवंशी के निवास पर पहुंचकर जहां शोक जताया वहीं परिवार को ढांढस बंधाया. सनातनी विचारधारा से जुड़े विधायक गोलू शुक्ला सोमवार की रात राजा रघुवंशी के निवास पहुंचे. उन्होंने राजा के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की और दुख की इस घड़ी में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर भाजपा नेता दीपेन्द्र सोलंकी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. विधायक शुक्ला ने परिजनों को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

Next Post

वायरल वीडियो में दिखे तीनों आरोपी, कैमरे से बचते नजर आया एक

Mon Jun 16 , 2025
इंदौर. राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं. अब इस मामले से जुड़ा एक और अहम वीडियो सामने आया है, जिसमें हत्या के आरोपी विशाल, आकाश और आनंद डबल डेकर बस की सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो हरियाणा से आए पर्यटक व […]

You May Like