लखनऊ 24 जनवरी (वार्ता) 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम शनिवार को लखनऊ से उत्तराखंड के लिये रवाना होगी।
उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रदेश टीम में चयनित 14 खिलाड़ियों के लिए एसोसिएशन द्वारा आईबीएसए स्पोर्ट्स एकैडमी में 18 से 24 जनवरी के मध्य एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। टीम शनिवार को उत्तराखंड के लिए रवाना होगी और हरिद्वार के पुलिस लाइन इंडोर स्टेडियम में 28 से 30 जनवरी के बीच आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में खेल का शुभारंभ करेंगे और समापन 14 फरवरी को किया जाएगा।