हेवेट और रीड ने छठी बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन व्हीलचेयर युगल खिताब

मेलबर्न, 24 जनवरी (वार्ता) ब्रिटेन के अल्फी हेवेट और गॉर्डन रीड की जोड़ी ने स्पेन के डेनियल कैवरजास्की और फ्रांसीसी स्टीफन हाउडेट की जोड़ी को हराकर छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन व्हीलचेयर युगल खिताब जीता तथा एंडी लैपथॉर्न ने क्वाड युगल फाइनल में जीत हासिल की।

शीर्ष वरीयता प्राप्त हेवेट और रीड की जोड़ी ने मेलबर्न पार्क में स्पेन के डेनियल कैवरज़ास्की और फ्रांसीसी स्टीफन हाउडेट को 6-2, 6-4 से हराया। यह युगल स्पर्धा में उनका 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।

वहीं लैपथॉर्न और डचमैन सैम श्रोडर की जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के नील्स विंक और इज़रायल के गाइ सैसन के खिलाफ 6-1, 6-4 से जीत के साथ क्वाड व्हीलचेयर युगल स्पर्धा में जीत हासिल की। चौंतीस वर्षीय लैपथॉर्न ने अब तक मेलबर्न में आठ डबल्स युगल मुकाबले जीते हैं।

क्वाड व्हीलचेयर में तीन श्रेणियां होती हैं, पुरुष, महिला और क्वाड्स। प्रत्येक श्रेणी में एकल और युगल टूर्नामेंट हैं। क्वाड, सबसे नया डिवीजन है। यह उन खिलाड़ियों के लिए है जिनके कम से कम एक ऊपरी अंग में काफी कमी है, लेकिन इसमें क्वाड्रिप्लेजिया के अलावा कई अन्य दिव्यांगताएं भी शामिल हो सकती हैं ।

हेवेट (27) शनिवार को जापान के विश्व नंबर एक टोकिटो ओडा के खिलाफ व्हीलचेयर एकल फाइनल में भिड़ेंगे।

Next Post

नशे में धुत युवकों ने मचाया उत्पात

Fri Jan 24 , 2025
खड़े वाहनों को टक्कर मारकर एटीएम बूथ और दुकान में घुसी कार पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी इंदौर: सदर बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार रात नशे में धुत युवकों ने भारी उत्पात मचाया. पांच युवकों ने तेज रफ्तार कार से पहले तीन एक्टिवा और […]

You May Like