चाकू अड़ाकर ई रिक्शा लूटा

जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत कृष्णम रिसोर्ट के पास लुटेरों ने चाकू अड़ाकर ई रिक्शा लूट लिया।

पुलिस ने बताया कि भानू प्रताप पाण्डे 26 वर्ष निवासी कटंगी वायपास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अमित साहू का ई रिक्शा किराये से लेकर चलाता है। बीती रात लगभग 11 बजे वह चुंगी नाका से सवारी लेकर पाटन वाईपास में छोड़कर वहीं से शराब दुकान वाली सर्विस रोड़ से कटंगी वायपास अपने घर जा रहा था। कृष्णम रिसोर्ट के लगभग 200 मीटर पहले पाटन वायपास तरफ से 2 मोटर सायकल में 4 अज्ञात व्यक्ति आये और अपनी दोनों मोटर सायकलें उसके ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड ई 2770 के सामने लगा दिये। उनमें से एक व्यक्ति ने चाकू अड़ाकर उसे ई रिक्शा से नीचे उतरने के लिये कहा, वह नीचे उतरा तो दूसरे व्यक्ति ने ई रिक्शा की चाबी छीन लिया फिर ई रिक्शा को स्टार्ट करके पाटन वायपास तरफ भाग गये।

Next Post

विमान हादसे में हुई थी मौत 5 दिन बाद पहचाना इंदौर की बहू का शव 

Tue Jun 17 , 2025
इंदौर. अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाली इंदौर की बहू हरप्रीत कौर होरा के शव की पहचान हादसे के पांचवें दिन हो सकी. डीएनए जांच से पुष्टि होने के बाद आज उसका अंतिम संस्कार उसके मायके में किया जाएगा. अंतिम विदाई देने के लिए उसका पति राबी भी लंदन […]

You May Like