
जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत कृष्णम रिसोर्ट के पास लुटेरों ने चाकू अड़ाकर ई रिक्शा लूट लिया।
पुलिस ने बताया कि भानू प्रताप पाण्डे 26 वर्ष निवासी कटंगी वायपास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अमित साहू का ई रिक्शा किराये से लेकर चलाता है। बीती रात लगभग 11 बजे वह चुंगी नाका से सवारी लेकर पाटन वाईपास में छोड़कर वहीं से शराब दुकान वाली सर्विस रोड़ से कटंगी वायपास अपने घर जा रहा था। कृष्णम रिसोर्ट के लगभग 200 मीटर पहले पाटन वायपास तरफ से 2 मोटर सायकल में 4 अज्ञात व्यक्ति आये और अपनी दोनों मोटर सायकलें उसके ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड ई 2770 के सामने लगा दिये। उनमें से एक व्यक्ति ने चाकू अड़ाकर उसे ई रिक्शा से नीचे उतरने के लिये कहा, वह नीचे उतरा तो दूसरे व्यक्ति ने ई रिक्शा की चाबी छीन लिया फिर ई रिक्शा को स्टार्ट करके पाटन वायपास तरफ भाग गये।
