कोठी का पटवारी निलंबित

सतना:राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत नक्शा तरमीम और खसरे से आधार लिंकिंग में रूचि नहीं लेने और कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी हल्का कोठी प्रवीण कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। राजस्व महाअभियान 3.0 अन्तर्गत प0ह0 तहसील कोठी पटवारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा हल्का अन्तर्गत नक्शा तरमीम में 1100 लक्ष्य के विरुद्ध केवल 9.45 प्रतिशत एवं आर0ओ0आर0 खसरे से आधार लिकिंग में 4555 लक्ष्य के विरुद्ध कुल 2.08 प्रतिशत कार्य ही किया गया है।

पूर्व में अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर 20 जनवरी .2025 तक कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद पटवारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं किया गया। जिसके कारण प0ह0 तहसील कोठी पटवारी प्रवीण कुमार सिंह को निलंबित किया गया है।

Next Post

बजरंग पथ मोहल्ले के सड़क में बारिश की तरह भरा लबालब पानी

Wed Jan 22 , 2025
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 42 का मामला सिंगरौली:नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 42 बजरंग पथ मोहल्ले में पैदल चलना आसान नही रह गया है। आलम यह है कि नाली के अभाव में घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है।जहां आने-जाने में रह वासियों […]

You May Like