एचएसएमआई के ई स्कूटरों एक्टिवा ई और क्यूसी1 की कीमतें घोषित

नयी दिल्ली 21 जनवरी (वार्ता) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने ई स्कूटरों नयी एक्टिवा ई और क्यूसी1 की कीमतों की घोषणा कर दी है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि नयी एक्टिवा ई की बेंगलुरू में एक्स शोरूम कीम 1.17 लाख रुपये और क्यूसी1 की कीमत 90 हजार रुपये है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए केयर पैकेज भी पेश किए हैं, जो उनके समग्र मूल्य को बनाए रखने और वाहन की आयु को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। केयर पैकेज में 5 साल की फ्री सर्विस, रोडसाइड असिस्टेंस और एक्सटेंडेड वारंटी शामिल हैं। इस शुरुआती उत्पाद मूल्य पर एक साल के लिए केयर पैकेज मुफ्त मिलेगा।

नयी एक्टिवा ई में स्वैपेबल बैटरी तकनीक और क्यूसी1 का फिक्स्ड बैटरी सेटअप भारतीय उपभोक्ताओं की विविध आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।

 

Next Post

राष्ट्रीय खेलों में यूपी भेजेगा 340 खिलाड़ियों का दल

Tue Jan 21 , 2025
लखनऊ 21 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरु होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तर प्रदेश 340 खिलाड़ियों समेत 434 सदस्यीय दल भेजेगा। 14 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में यूपी के खिलाड़ी इस बार 31 खेलों में अपना दम खम दिखायेंगे। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन […]

You May Like