*मौजूदा विपक्ष लोकतन्त्र को खोखला कर रहा है* पर बहस
28 जनवरी को होगी
कुक्षी – युवा मंच कुक्षी द्वारा
स्व. लक्ष्मीकांतजी गुप्ता “लखिया”की 39 पुण्यतिथि तथा युवा मंच के दिवंगत साथियों स्व. श्री कैलाशजी भायल , स्व.श्री सुरेन्द्रजी जैन , स्व. श्री राजेन्द्रजी खानविलकर एवं स्व. श्री विशालजी मंडलोई को समर्पित
अखिल भारतीय वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन 28 जनवरी को स्थानीय जवाहर चौक में संध्या 7 बजे से किया जा रहा है ।
संरक्षक मण्डल के रमण रावल वरिष्ठ पत्रकार, महेन्द्र सेठ गुप्ता , प्रकाश गुप्ता , मनोहर मंडलोई , नरेश चौधरी तथा परामर्शदाता ओमप्रकाश सोनी , सुनेश जैन , कृष्णकांत गुप्ता , सतीश निरखे ,अशोक गुप्ता , मनोज साधु , डॉ. निर्मल कुमार पाटीदार , राजेन्द्र गुप्ता व अनुशासन प्रबंधक अनिल पारीख के मार्गदर्शन में नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष सौरभ भायल उपाध्यक्ष यतीन्द्र डुंगरवाल व मनीष भावसार , महासचिव नीलेश बड़जात्या , कोषाध्यक्ष हीरालाल हम्मड़ , सचिव जयप्रकाश गुप्ता सहसचिव हर्षित मुकाती गठिन समितियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा को अन्तिम स्वरूप देने में जुटे हैं ।
28 जनवरी 2025 मंगलवार को आयोजित इस अखिल भारतीय वादविवाद प्रतियोगिता का विषय
*मौजूदा विपक्ष लोकतन्त्र को खोखला कर रहा है !* रखा गया है ।
प्रतिभागी व्हाट्सएप नम्बर
9993109009 मनोज साधु 9893631850 भूपेन्द्र वर्मा 9993304333 रवीन्द्र जैन “रूपम”
पर सम्पर्क कर अपनी भागीदारी की सूचना दे सकते हैं । पक्ष व विपक्ष में समान पुरस्कार राशि रखी गई है ।
प्रथम पुरस्कार रूपए 4444/-
द्वितीय पुरस्कार रूपए 3333/-
तृतीय पुरस्कार रूपए 2222/-
चतुर्थ पुरस्कार रूपए 1111/-
प्रतिभा प्रोत्साहन रूपए 555/- रखा गया है । सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति- पत्र प्रदान किए जाएंगे।
वादविवाद प्रतियोगिता के लिए नियम व निर्देश बनाए गए हैं ।
जिसके अनुसार प्रत्येक प्रतिभागी को विषयवस्तु के पक्ष या विपक्ष में अपने तर्क व तथ्य प्रस्तुत करना होंगे । प्रत्येक प्रतिभागी के लिए कुल 5 मिनिट का समय नियत रहेगा । नियत समयावधि में 4 मिनिट में एक वार्निंग बेल बजेगी जो इस बात की सूचक होगी कि प्रतियोगी को अपनी बात समाप्त करने के लिए केवल 1 मिनिट शेष रह गया है । निर्धारित 5 मिनिट से अधिक समय लेने पर प्रतियोगी के अंकों में कटौती करने का स्वतंत्र अधिकार निर्णायकों अथवा युवा मंच की कोर कमेटी को होगा । प्रतियोगी कागज या पत्र में लिखी सामग्री को पढ़ते हैं तो युवा मंच की कोर कमेटी निर्णायक मण्डल की सहमति से ऐसे प्रतिभागी के 2 से 5 अंक कम कर सकती है । प्रत्येक प्रतिभागी के लिए प्रवेश पंजीयन राशि रूपए 50/- रखी गई है । पंजीयन राशि 28 जनवरी के पूर्व अथवा प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व तक प्रतियोगिता स्थल पर आने पर प्रभारी श्री रवीन्द्र जैन रूपम अथवा श्री कमल रावत को जमा कर टोकन प्राप्त करना होगा । कुक्षी तहसील से बाहर से आने वाले प्रतियोगियों को बस के कुल किराए से आधी राशि यात्रा व्यय के रूप में प्रदान की जावेगी । कुक्षी क्षेत्र से बाहर से आने वाले प्रतियोगियों के लिए निःशुल्क भोजन व आवास की व्यवस्था मंच द्वारा उपलब्ध कराई जावेगी । जिसके लिए प्रतियोगी को टोकन प्रदान किया जाएगा । प्रतियोगी के साथ एक अन्य व्यक्ति / अभिभावक साथ आने पर एक अतिरिक्त टोकन प्रदान किया जाएगा । टोकन प्रभारी श्री रवीन्द्र जैन रूपम तथा श्री प्रफुल्ल जैन मोबाइल नम्बर 9098877661 रहेंगे । महिला प्रतियोगियों के लिए पृथक आवास व्यवस्था उपलब्ध कराई जावेगी । यह प्रतियोगिता स्वस्थ साहित्यिक होकर केवल प्रतिस्पर्धा के उद्देश्य से रखी गई है । इसका उद्देश्य किसी दल का पक्ष लेना या विरोध करना नहीं है और न ही किसी की भावना को ठेस पहुंचाना है । निर्णायक मंडल तथा युवा मंच की कोर कमेटी का निर्णय अन्तिम , अपरिवर्तनीय तथा सर्वमान्य होगा । निर्णय को कोई चुनौती नहीं दी जा सकेगी । युवा मंच के सुशील जैन , राजेश सोनी , जिनेन्द्र जैन , राजेन्द्र गुप्ता एसडीओ, राजेन्द्र जैन , गोपाल सोनी , विश्लेष सोनी , देवेन्द्र जैन , जितेन्द्र सोनी राकेश गुप्ता , राजेश मालवीय , महेश पाटीदार , आशीष परसाई , रवि जैन , अनुराग शर्मा , मुकेश गुप्ता , मुकेश सोलंकी , मुकेश पाटीदार , लोकेश चौहान , जयदीप गुंजाल , जगदीशचंद्र गुप्ता , चंचल सेन , राकेश गुप्ता , राजेन्द्र बाड़मेरा , सौमिल जैन , हरीश भावसार , अनिल कोठारी , विकास राठौर , अमित सोनी , अमन सोनी , रवि बृजवासी , प्रवीण मुकाती , अर्पित महाजन , गौरव सोनी आदि ने अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भागीदारी की अपील की है ।