मुख्य सचिव ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

भोपाल, 21 जनवरी (वार्ता) भोपाल में आगामी फरवरी माह में होने वाले ग्लाेबल इंवेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल का आज यहां मुख्य सचिव अनुराग जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव श्री जैन ने यहां इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय परिसर में फरवरी माह में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। मुख्य सचिव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन में पधार रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन और उनके कार्यक्रम के लिए किए जा रहे प्रबंधों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिये।
श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद हो। प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आयोजन स्थल पर ट्रैफिक प्रबंधन की व्यापक योजना बनाने के निर्देश उन्होंने दिये। उन्होंने आमंत्रित वीआईपी और डेलीगेट्स को सुगमता से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्थित योजना बनाने के भी निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विभिन्न सत्रों की व्यवस्थाओं, आयोजन स्थल पर तैयार की जा रही सुविधाओं, अलग-अलग सेक्टर्स और अतिथियों के लिए समुचित सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
समिट में देश-विदेश से आने वाले निवेशकों और प्रतिनिधियों का स्वागत और उनके लिए उचित प्रबंध तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों और निवेशकों को आयोजन के दौरान सकारात्मक अनुभव मिले, इसके लिए हर संभव व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यक्रम एवं आयोजन स्थल संबंधी सभी तैयारियां समय-सीमा में पूरी कर ली जाएं।
इस दौरान पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र सिंह, जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

कांग्रेस ने डॉ अंबेडकर का सम्मान नहीं किया-विजयवर्गीय

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर, 21 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया। श्री विजयवर्गीय यहां पत्रकरों से बातचीत में आरोप लगाया कि […]

You May Like

मनोरंजन