कांग्रेस ने डॉ अंबेडकर का सम्मान नहीं किया-विजयवर्गीय

ग्वालियर, 21 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया।
श्री विजयवर्गीय यहां पत्रकरों से बातचीत में आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ बहुत अन्याय किया है, ऐसे में राहुल गांधी को जय बापू, जय भीम व जय संविधान की यात्रा की निकालने की जगह डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के सामने माफी मांगनी चाहिए।
श्री विजयवर्गीय ने महू में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुये यह बात कही। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर श्री विजयवर्गीय ने दावा किया है कि इस बार भी स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर देश में नंबर वन आएगा। मध्य प्रदेश में सभी नगर पालिका, नगर निगम के अध्यक्षों और जितने भी अधिकारी हैं उनको निर्देश दिए हैं कि भारत सरकार द्वारा तय किए गए स्वच्छता के जो मापदंड है, उसको पूरा करने का सभी प्रयास करें। पिछली बार मध्य प्रदेश सेकेंड नंबर पर था। इस बार हमें उम्मीद है कि मध्य प्रदेश नंबर वन आएगा।
श्री विजयवर्गीय ने महेश्वर में होने जा रही कैबिनेट बैठक को लेकर कहा कि पूरे देश में एक शिव भक्त न्याय प्रिय महारानी के रूप में देवी अहिल्याबाई होल्कर की पहचान रही है। उनके जन्म के 300 वर्ष पूरे हो रहे हैं। देवी अहिल्या की राजधानी महेश्वर थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निर्णय लिया है कि इस बार देवी अहिल्याबाई को समर्पित कैबिनेट करेंगे। उसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे, जो देवी अहिल्या माता के सम्मान में होंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर श्री विजयवर्गीय का कहना था कि बीजेपी जब भी चुनाव लड़ती है सरकार बनाने के लिए लड़ती है। हमें विश्वास है कि हम दिल्ली में भी सरकार जरूर बनाएंगे।

Next Post

हाथियों ने ग्रामीणों के घरों को तोड़ा

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल, 21 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में दो हाथियों ने घरों में तोड़फोड़ करके साथ ही फसलों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सरई पुलिस चौकी के गाँव कातुर दोना में दो हाथियों ने […]

You May Like

मनोरंजन