तेंदुए ने किया मादा चीतल का शिकार

बालाघाट: वनक्षेत्र से घिरे बालाघाट में बीते गुरुवार की रात तेंदुए ने एक मादा गर्भवती चीतल का शिकार किया। शुक्रवार को सुबह वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र बिसेन और अमले ने घटनास्थल से चीतल का शव बरामद किया है।इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में आकर चीतल का शिकार करने वाले तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए वनविभाग ने सुबह और शाम सैर करने वाले लोगों के लिए एडवायजरी जारी की है। कहा है कि लोग रेंजर कॉलेज और बजरंग घाट के जंगली क्षेत्र में ना जाएं।
रेंजर कांलेज और बजरंग घाट जाने से बचें नागरिक : बिसेन

परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र बिसेन ने बताया कि रेंजर कॉलेज में रहने वाले चौकीदार को सुबह कुत्तो के भौंकने की आवाज सुनी। उसे एक जानवर तेज भागता दिखाई दिया। जिसकी सूचना पर वन अमले ने पता किया तो वहां एक मादा चीतल का शव मिला जिसके पास ही तेंदुए के पगमार्क मिले है। जिससे यह, साफ है कि तेंदुए ने मादा चीतल का शिकार किया है।

Next Post

विकास की आड़ में बेखौफ हो रहा विस्फोटक का प्रयोग

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बारूद के ढेर पर शाहपुर थाना और विक्रमपुर चौकी डिण्डौरी: जिला नक्सल प्रभावित जिलों की सूची में शुमार है, जहाँ कुछ क्षेत्रों को नक्सल प्रभावित ग्रामों की सूची में रखा गया है। ऐसी स्थिति में बारूद का […]

You May Like