निगम ने चौड़ीकरण में बाधक 110 मकान हटाए

मास्टर प्लान की एमआर-5 सड़क पर कार्रवाई जारी

इंदौर:नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान की एमआर-5 सड़क की चौड़ाई में बाधक मकान हटाने की कारवाई आज भी जारी रही. कल नगर निगम ने कारवाई के शुरुआत करते हुए 65 बाधक मकान हटाएं थे. आज निगम द्वारा नंदबाग के मकानों पर कारवाई की गई.योजना 155 के खड़े गणपति से सुपर कॉरिडोर को जोड़ने वाली एमआर-5 सड़क बनाने का काम निगम कर रहा है. यह सड़क आगे जाकर टिगरिया बादशाह गांव होते हुए सुपर कॉरिडोर पर मिलेगी.

उक्त सौ फीट चौड़ी सड़क के निर्माण में करीब चार सौ से ज्यादा मकान और एक बस्ती निर्माण में बाधक है. कल से उक्त सड़क के चौड़ीकरण में बाधक मकानों हटाने की कार्रवाई चल रही है. आज नंदबाग कॉलोनी के मकान हटाने की कारवाई की गई. रहवासियों द्वारा भी सहयोग करते हुए सड़क चौड़ीकरण में बाधक निर्माण स्वयं भी हटाए गए. आज करीब 110 मकानों पर निगम का बुलडोजर चला और तय निशान तक निर्माण तोड़ने की कारवाई की गई. कार्यवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूवल प्रभारी बबलु कल्याणे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक, निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.

Next Post

एमपी को मेडिकल हब बनाएंगे: शुक्ल

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like