*बिना पोस्टमार्डम कराएं ठेकेदार ने दमोह के लिए किया था रवाना, जानकारी मिलते ही नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कार्रवाई की*
नवभारत न्यूज
दमोह. परिवार जन के साथ मजदूरी करने गई नवविवाहिता महिला की यूपी के बिसरख थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का घटना क्रम सामना आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी नरसिंहगढ़ प्रशीता कुर्मी ने बताया कि जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली नरसिंहगढ़ चौकी के समीप ग्राम भगवा निवासी सोहन अहिरवार की करीब 23 वर्षीय (नवविवाहिता) पत्नी लक्ष्मी अहिरवार मजदूरी करने परिजनों के साथ केल्टेस कम्पनी सेक्टर-16 बी (ग्रेटर नोएडा) थाना बिसरख, जिला गौतम बुद्ध नगर (उ.प्र.) गए हुए थे, जहां बताया जाता है कि बिल्डिंग/सीडियां से गिरने पर महिला की मौत हो गई थी, जहां मजदूरी दिलाने वाले पप्पू नाम के ठेकेदार ने मृतिका नवविवाहिता का शव परिजनों के साथ बिना पंचनामा पोस्टमार्डम कराएं ग्राम भगवा जिला दमोह भेज दिया था, सोमवार सुबह 10 बजे शव भगवा गांव आते ही 100 डायल पुलिस को घटना की जानकारी लगी, तो तत्काल 100 डायल कर्मी आरक्षक कुलदीप व पायलट आकाश पहुंचे और परिजनों के साथ शव जिला अस्पताल लेकर आए. यहां जिला अस्पताल में नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी, आरक्षक शिवसदन, आरक्षक ओंकार पटेरिया, आरक्षक नीलेश, आरक्षक रवींद्र अहिरवार और ग्रामरक्षा समिति सदस्य राजा खान ने तहसीलदार एमपी उदेनिया व ट्रेनिंग नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता की मौजूदगी शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम कर डायरी दिल्ली भेजे जाने की कार्रवाई की है.