नयी दिल्ली, (वार्ता) रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) की महिला टीम ने चौथी हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2024 के फाइनल में इंडियन ऑयल लिमिटेड पर 3-1 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले गये फाइनल में दोनों टीमें कड़े मुकाबले के कारण मैच चौथे क्वार्टर तक रोमांचक रहा। रेलवे की कप्तान नवनीत कौर ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई। सलीमा टेटे के अंतिम गोल से जीत रेलवे की जीत सुनिश्चित की। रेलवे ने 3-1 से जीत दर्ज की। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रेलवे की सलीमा टेटे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: दीपा शर्मा (सीबीडीटी), सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर: इशिका चौधरी (इंडियन ऑयल), सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर: नेहा (रेलवे), सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड: प्रीति दुबे (एसएआई), टॉप स्कोरर: मुमताज खान (इंडियन ऑयल) और नवनीत कौर (रेलवे), सर्वश्रेक्ष्ठ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: ज्योति (इंडियन ऑयल) से नवाजा गया।