धान की बंपर आवक के चलते नगर पालिका तिराहे से लेकर मंडी तक रोड जाम

2 दिन की छुट्टी के बाद आज सोमवार को खुलनी है मंडी जिसके कारण आ रही है धान से लदी ट्रॉलीया
ग्वालियर: डबरा में धान की बंपर आवक के चलते नगर पालिका से लेकर ओवर ब्रिज मंडी तक रोड पर जाम लग गया। 2 दिन की छुट्टी के बाद आज सोमवार को मंडी खुलना है जिसको लेकर भारी संख्या में धान की ट्रॉली रात से ही मंडी पहुंचने लगी। ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित तरीके से निकल रही ट्रॉली के कारण जाम लग गया। एक ही साइड से दो ट्रैक्टर ट्रालियां निकले जो कि बीच पुल पर जाकर फस गए तब जाकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली ओवर ब्रिज के फुटपाथ की पट्टी पर चढ़ी।

बड़ी मसक्कत के बाद ट्रैक्टर ट्राली निकली। कुछ समय बाद मौके पर पहुंची पुलिस जाम को खुलवाने का प्रयास कर रही है। ट्रैक्टर ट्राली ब्रिज की पट्टी पर चढ़ने के कारण हादसा भी हो सकता था जो बाल बाल बच गया। डबरा शहर को जाम से बचाने के लिए प्रशासन के पास कोई भी हल नहीं दिख रहा है। डबरा लगातार जाम की चपेट में आ रहा है जिसके कारण आम लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Next Post

पुलिस थानों में लगे सीएम हेल्प लाईन निवारण शिविर

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 161 आवेदक पहुंचे और 46 शिकायतों का मौके पर हुआ निराकरण ग्वालियर: ग्वालियर पुलिस द्वारा थानों में आयोजित सीएम हेल्प लाईन निवारण शिविर में 161 आवेदन उपस्थित हुए और उनकी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना गया। सीएम […]

You May Like