161 आवेदक पहुंचे और 46 शिकायतों का मौके पर हुआ निराकरण
ग्वालियर: ग्वालियर पुलिस द्वारा थानों में आयोजित सीएम हेल्प लाईन निवारण शिविर में 161 आवेदन उपस्थित हुए और उनकी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना गया। सीएम हेल्प लाईन निवारण शिविर में 46 आवेदकों द्वारा अपनी शिकायतों का निराकरण होने पर शिकायत को संतुष्टि बंद कराया गया।सीएम हेल्प लाईन निवारण शिविर में सभी अति. पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी व एसडीओपीगण अपने-अपने अनुभाग के थानों में थाना प्रभारियों के साथ उपस्थित रहे और उनके द्वारा लंबित सीएम हेल्प लाईन शिकायतों के आवेदकों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना गया और विधिसंगत कार्यवाही का भरोसा दिया।
थाना प्रभारियों की ओर से पीड़ित पक्ष की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के प्रयास किए गए।
जिले के थानों में शिविर में कुल 161 आवेदक उपस्थित हुए। पुलिस अधिकारियों द्वारा उनकी सीएम हेल्प लाईन पर लंबित शिकायतों को सुना गया, लंबित शिकायतों में आरोपी की गिरफ्तारी, प्रकरण में कार्यवाही न होना, चोरी का माल बरामद न होना, गुम मोबाइल न मिलना, जमीन संबंधी, रूपयों के लेनदेन, धोखाधड़ी सहित कई मामले आए। जिनको पुलिस अधिकारियों द्वारा गंभीरता से सुना गया और 46 आवेदकों द्वारा पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट होने पर सीएम हेल्प लाईन की शिकायत को संतुष्टि बंद कराया गया। आज बंद कराई गई शिकायतों में अक्टूवर माह की 33 तथा पूर्व की 13 लंबित शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक बंद कराया गया।