पंधाना थाने के लॉक-अप में लटकता मिला आदिवासी युवक

आरोपी धर्मेंद्र को चार दिन पहले बाइक चोरी के आरोप में पकडक़र लाई थी पुलिस,पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। पंधाना थाने के लॉक-अप में एक आदिवासी युवक लटका हुआ मिला। चादर फाडक़र बनी रस्सी उसके गले में थी। उसे उतारकर पुलिस पंधाना, फिर खंडवा अस्पताल लाई। आरोपी को पुलिस बाइक चोरी के मामले में पकडक़र लाई थी। 4 दिन से उससे पूछताछ की जा रही थी।

पुलिस के मुताबिक वह फांसी लटक कर मर गया। मृतक आदिवासी युवक की पत्नी इस घटनाक्रम को सिरे से खारिज कर रही है। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस आरोपी को तलाशी के लिए उसके घर भी लाई थी। तब भी आरोपी की हालत खराब थी। फिलहाल थाना प्रभारी समेत चार लोगों पर खंडवा एसपी मनोज राय ने कार्रवाई की है। आगे न्यायिक जांच भी होगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। उस वक्त भी पत्नी ने हंगामा किया। वास्तविकता जांच के बाद ही सामने आएगी।

यह बताया घटनाक्रम

जिले के पंधाना थाने में चोरी के आरोप में बंद एक आदिवासी युवक देर रात थाने के लॉकअप में फांसी पर लटका मिला। पुलिस के अनुसार उसने रोशनदान तक चढऩे के लिए बाल्टी का सहारा लिया। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसे तुरंत खंडवा जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

खरगोन जिले का

रहने वाला था मृतक

जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से खरगोन जिले के देहात निमित गांव का रहने वाला था। शादी के बाद वह अपने ससुराल खंडवा के दीवाल आ गया था। यहीं पर वह खेती बाड़ी व मिस्त्रि का काम करता था। उसके मूल गांव निमित के लोग भी इस सूचना के बाद खंडवा पहुंचे।

उस वक्त खराब

थी धर्मेंद्र की हालत

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि 2 दिन पहले खंडवा पुलिस उनके गांव में भी आई थी। धर्मेंद्र के घर की पूरी तलाशी ली गई थी। इस दौरान धर्मेंद्र की हालत ठीक नहीं थी।

न्यायिक जांच के आदेश

पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पंधाना थाना इंचार्ज, एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। इस मामले के न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि पंधाना पुलिस ने एक धर्मेंद्र नाम के युवक को वाहन चोरी के मामले में पकड़ा था। रात में उसे हवालात में रखा गया था। वहां उसने हवालात में रखे कंबल को जाली में लगाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पंधाना पुलिस तत्काल उसे पंधाना अस्पताल और उसके बाद उसे जिला अस्पताल लाई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम में थाना प्रभारी पंधाना और उनके तीन अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। न्यायिक जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। मजिस्ट्रेट द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

पत्नी के पुलिस पर गंभीर आरोप

 

मृतक की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस चार दिन पहले उसे घर से पकडक़र लाई थी। जब वह अपने पति से मिलने थाने गई, तो उसे मिलने नहीं दिया गया। सुबह उसकी मौत की खबर आ गई। ये आत्महत्या है या कुछ और इस पर अभी साफ- साफ नहीं कहा जा सकता।

 

टीआई, सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल सस्पेंड

 

लापरवाही बरतने के आरोप में थाना इंचार्ज, एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से पंधाना और आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Next Post

सोना, चांदी के भाव में तेजी

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 24 अगस्त (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी के भाव तेजी लिए रहे। सोना 50 रुपये व चांदी 500 रुपये ऊंची बिकी। सिक्का पूर्ववत ऊंचा बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2511 डालर व […]

You May Like