खरगोन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत खरगोन जनपद की 43 ग्राम पंचायतों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस अभियान को स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता नाम दिया गया है। जिसमें तीन थीम स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर पर कार्य किया जाएगा। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत खरगोन में 14 सितंबर को पुराना कलेक्ट्रेट स्वामी विवेकानंद सभागृह में स्वच्छता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में ब्लॉक प्रबंधक एनआरएलएम श्री धर्मेंद्र दुबे, बीसी एसबीएम श्रीमती ज्योति चंदौरे व बीसी (पीएचई) अमित गुर्जर द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में तीन थीम पर जो कार्यक्रम किए जाएंगे उसकी विस्तार से जानकारी दी गई एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यशाला में समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, मोबिलाइजर स्वच्छाग्राही, सचिव, रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहे ।