शहर के फ्लाई ओवर दीपावली पूर्व
बाकी काम दिसंबर तक पूरे करने का लक्ष्य
इंदौर: आईडीए में आज शहर में चल रहे विभिन्न योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की गई. सीईओ ने सभी अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों के साथ बैठक कर समय पर काम पूरा करने के आदेश दिए. साथ ही यातायात की दृष्टि से दीपावली के आसपास मुख्यमंत्री के हाथों चार फ्लाई ओवर का शुभारंभ करने की जानकारी दी.
आईडीए पदेन अध्यक्ष दीपकसिंह के निर्देश पर आज सीईओ रामप्रकाश अहिरवार ने शहर में विभिन्न योजनाओं के विकास कार्यों को लेकर प्रभारी इंजीनियर, ठेकेदार और प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ बैठक की. बैठक में अहिरवार ने शहर के चार फ्लाई ओवर खजराना, लवकुश और भंवरकुआ के एक भुजा चालू करने तथा फूटी कोठी ब्रिज का काम अक्टूबर में हर हालत में पूरा करने को कहा है. उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार कंपनियों को स्पष्ट करते हुए बताया कि दो सौ करोड़ रूपए की लागत से बनाए जा रहे है. मुख्यमंत्री के हाथों दीपावली पर चारों ब्रिज से यातायात का शुभारंभ करना तय किया जा रहा है. समय सीमा तय करते हुए सभी काम खत्म करने को कहा.
सभी काम समय पर हो
इसके साथ ही शहर में तीन सीएम राइज स्कूल के निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. ताकि विद्यार्थियों को जल्दी सुविधा दी जा सके. योजना क्रमांक 134 में सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स का फर्नीचर और अन्य फिनिशिंग के काम समय पर खत्म करे, ताकि सीनियर सिटीजन को भी सुविधा मिलना तय किया जाएं. उन्होंने बताया कि शहर में आईडीए के द्वारा इस वर्ष 5 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य किए जा रहे है. जनता को इस विषय में जानकारी मिल सके और सुविधा भी दे सके. सब काम समय पर हो.