छात्रा ने अपने गले में धारदार हथियार से किया वार, गंभीर

० मनचले युवक से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम

 

नवभारत न्यूज

सीधी/सेमरिया 17 अगस्त।मनचले युवक से परेशान होकर सीएम राइस स्कूल सेमरिया में कक्षा 9वीं में पढऩे वाली एक छात्रा ने स्कूल के सामने ही अपने गले में धारदार हथियार से सात बार प्रहार करके आत्महत्या की कोशिश की। बेहोश होकर गिर जाने पर लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से नाजुक हालत होने के कारण रीवा मेडिकल कालेज अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सेमरिया निवासी उक्त छात्रा 9वीं में अध्ययनरत थी। उसको अपने प्यार में फंसाने की कोशिश में एक युवक काफी दिनों से लगा हुआ था। लगातार पीछा करने एवं परेशान करने के कारण यह छात्रा शुक्रवार की दोपहर काफी टेंशन में आ गई। स्कूल के सामने लगे सीसीटीव्ही में रिकार्ड घटना के फुटेज में स्पष्ट रूप से सामने आया है कि वह अपनी एक सहेली के साथ बात कर रही थी। अचानक उसकी निगाह सडक़ के किनारे मोची की दुकान पर गई। वहां रखे धारदार औजार में से एक को आनन-फानन में उठाया और अपने गले में करीब सात बार ताबड़तोड़ प्रहार कर लिया। कुछ सेकेंड के अंदर ही वह बेहोश होकर गिर गई और उसका पूरा गला खून से सराबोर हो गया। यह नजारा देखकर बाहर मौजूद कुछ अन्य छात्राएं भी दौडक़र मौके पर पहुंची और हैरत में पड़ गई। हो-हल्ला मचने पर स्कूल के शिक्षक भी मौके पर पहुंची और आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने श्वासनली क्षतिग्रस्त होने के कारण घायल छात्रा को मेडिकल कालेज अस्पताल रीवा के लिये रेफर कर दिया गया। उपचार शुरू होने के बाद घायल छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सेमरिया चौकी पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुये एक मुस्लिम युवक से पूंछतांछ में जुटी हुई है। घायल छात्रा फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है इस वजह से पुलिस इंतजार कर रही है।

 

इनका कहना है-

सेमरिया बाजार में हायर सेकेण्डरी स्कूल की एक छात्रा द्वारा अपने गले में धारदार औजार से हमला कर लेने के मामले में एक संदेही युवक से पूंंछतांछ की जा रही है। इस मामले में घायल छात्रा का बयान लेने के लिये वह रीवा अस्पताल गये थे लेकिन अभी वह बोल पाने की स्थिति में नहीं है। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 354 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

विकास सिंह, चौकी प्रभारी सेमरिया

००००००००००००

Next Post

अज्ञात युवक की ट्रेन दुर्घटना में हुई मृत्यु

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मक्सी,17 अगस्त. मक्सी ग्राम पीर उमरोद रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई. स्टेशन मास्टर की सूचना पर मक्सी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पंचनामा बनाकर शव को पोस्ट मॉर्टम […]

You May Like

मनोरंजन