अब सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को करना होगी केवायसी

नवभारत प्रतिनिधि 

भोपाल, 22 अगस्त. सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के बैंकों की तर्ज़ पर अब मध्य क्षे़त्र विद्युत वितरण कंपनी भी अपने उपभोक्ताओं को सुविधा देने एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए केवायसी प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इससे राज्य शासन की योजना का सीधा लाभ मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

कंपनी के कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्‍वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों के बिजली उपभोक्‍ताओं के बिजली संबंधी व्‍यक्तिगत विवरण को कंपनी के रिकार्ड में अपडेट करने के लिए नो योर कंज्‍यूमर (केवायसी) प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि केवायसी प्रक्रिया के तहत बिजली उपभोक्ताओं की व्‍यक्तिगत जानकारी जैसे समग्र आईडी, मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता इत्‍यादि की जानकारी को अपडेट किया जाएगा।

गौरतलब है कि कंपनी द्वारा केवायसी प्रक्रिया से वास्तविक उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन एवं उनके भार की स्थिति का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जा सकेगा, जिससे कंपनी कार्यक्षेत्र में विद्युत संरचनाओं के भविष्य में विस्तार की योजना बनाने में आसानी होगी। साथ ही कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की सही पहचान और मोबाइल नंबर को सटीक रूप से टैग करने में मदद करेगी, जिससे कंपनी की सेवाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा।

कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह इस प्रकिया को पूर्ण करने में मीटर रीडर का सहयोग करें तथा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।

कम्पनी ऐसे करेगी केवायसी

1. नो योर कंज्‍यूमर (केवायसी) प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अधिकृत मीटर रीडर, कंपनी के फोटो आईडी से लैस होकर उपभोक्ता के घर जाएगा.

2. वह पीओएस मशीन में निष्ठा एप का उपयोग करके केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करेगा। मीटर रीडर उपभोक्ता से समग्र आईडी मांगेगा और समग्र डेटाबेस में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के माध्यम से इसे सत्यापित करेगा।

3. मीटर रीडर उपभोक्ता के स्वीकृत लोड, परिसर की फोटो और बैंक खाता की जानकारी एकत्र करेगा। शहरी क्षेत्रों में मीटर रीडर उपभोक्ता से परिसर की संपत्ति आईडी भी मांगेगा.

मीटर रीडर उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर करेगा केवायसी 

कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया कि है कि अधिकृत मीटर रीडर, उपभोक्‍ताओं के परिसर में जाकर नो योर कंज्‍यूमर (केवायसी) प्रक्रिया का कार्य करेगी । उन्‍होंने बताया कि नो योर कंज्‍यूमर (केवायसी) प्रक्रिया से बिजली उपभोक्‍ताओं को जहां राज्य शासन की योजनाओं का लाभ, सीधे लाभ अंतरण योजना के माध्यम से सुनिश्चित किया जा सकेगा, वहीं दूसरी ओर प्रणाली में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने "बदलते शैक्षणिक एवं सामाजिक परिवेश में लाइब्रेरी की भूमिका और चुनौतियां" विषय पर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का मंत्रालय से वर्चुअली शुभारंभ किया।

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन