हॉट पिपलिया: सबका साथ सबका विकास नारा देकर सत्ता काबीज करने वाली शिवराज सरकार और वर्तमान मोहन सरकार ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी पेयजल व्यवस्था में निष्फल हो रही है। बागली जनपद से जुड़ी कई ग्राम पंचायत और उनसे जुड़े गांव आज भी साफ स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्राम पंचायत शादीपुरा के गांव कुलावड में 10 वर्ष पूर्व पेयजल व्यवस्था के लिए 26 लाख रुपए खर्च करके पानी की टंकी बनाई और संबंधित गांव में पाइप लाइन बिछाई थी। उस वक्त पानी की कमी को पूरा करने के लिए गांव के पास में ट्यूबवेल खनन किया गया और उसमें मोटर भी डाली गई सभी खर्च धरातल पर कम और कागजों पर अधिक दिखाया गया ।
आज भी ग्राम कुलावड में पेयजल व्यवस्था उचित नहीं है। इस संबंध में पंचायत सचिव सागरमल से फोन पर चर्चा करना चाहिए लेकिन उनका फोन बंद मिला ग्रामीण कुंज राज बागवान ने बताया कि यह टंकी डिश एंटीना लगाने के काम में आ रही है जब से बनी इसमें आज तक आने की टेस्टिंग नहीं हो पाई जबकि हर चुनाव में हर घर में सांप स्वच्छ पानी देने का वादा पार्टी द्वारा किया जाता है। इस मामले की उचित जांच करने के लिए ग्रामीणों ने कई बार बागली पेय जल अधिकारी हेमंत सेठी को एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन अभी तक जांच नहीं हुई।