श्योपुर। चंबल नदी में मगरमच्छ ने किशोर पर हमला कर दिया जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। कमर में भी चाेट आई है। उसने मगरमच्छ की आंखों पर वार कर खुद को बचाया।
श्योपुर जिले में चंबल नदी के किनारे मवेशी चराते समय एक 15 वर्षीय किशोर के हाथ को मगरमच्छ ने अपने जबड़े में जकड़ लिया। किशोर ने पूरी ताकत लगाकर खुद को छुड़ाने का प्रयास किया, तो मगरमच्छ ने उसके पैर और कमर के पिछले हिस्से पर हमला कर दिया।