जबलपुर: गोरखपुर थाना क्षेत्र मेें एक छोटा हाथी ने पैदल जा रहे तीन युवकों को कुचल दिया। इसके साथ ही रंगोली की दुकान में भी टक्कर मार दी।पुलिस के मुताबिक राजेश सिलावट 45 वर्ष निवासी बजरंग वार्ड खारी कुआ गोटेगांव जिला नरसिंहपुर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह अपने दोस्त दीपक, शंकर प्रजापति, नीतेश मेहरा, नरेन्द्र मेहरा पांचो गोटेगांव से श्रीधाम एक्सप्रेस से छोटी लाईन फाटक मजदूरी करने आये थे, वह एवं दीपक सुवह लगभग 9 बजे शारदा टाकीज के पास महावीर कलेक्शन के पास चाय पी रहे थे.
उसके साथी शंकर प्रजापति, नितेश मेहरा, नरेन्द्र मेहरा तीनों कुम्हार मोहल्ला के तरफ से पैदल आ रहे थे जेसे ही महावीर कलेक्शन के सामने शारदा टाकीज के पास पहुंचे तो पीछे से कटंगा क्रासिंग की तरफ से छोटा हाथी मालवाहक क्रमांक एमपी 20 एल ए 5839 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये तीनों को टक्कर मारते हुये महावीर कलेक्शन के सामने रंगोली की दुकान में भी टक्कर मार दिया टक्कर लगने से शंकर प्रजापति, नीतेश मेहरा, नरेन्द के हाथ पैर एवं शरीर मे चोटें आयीं हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।