पार्किंग पर सरकारी कार्यालय की गाड़ियों का कब्जा

सिविक सेंटर के हालात अराजक

जबलपुर: शहर के सिविक सेंटर स्थित पार्किंग स्थल पर सरकारी कार्यालय के अफसरो और कर्मचारियों की कारों का कब्जा है। हालात यह हो चुके हैं कि फ्री पार्किंग का पूरा एरिया अफसरों और कार्यालयों में आने जाने वालों के कब्जे में है। वहां मौजूद दुकान दारो ने निगम से इन्हें हटाने के लिए कई बार शिकायत भी की है। लेकिन कोई ठोस समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। जिसके चलते प्रेस कर्मियों को ना चाहते हुए भी सड़कों पर इधर-उधर अपने वाहन खड़े करने पड़ रहे हैं।
सड़कों पर दुकानें
सिविक सेंटर के चारों ओर फुटपाथ पर जूते चप्पलों और फलों के जूस एवं अन्य दुकानें लगी हुई हैं। और बांयी ओर प्रेस पार्किंग स्टेंड बना हुआ है जहां हर समय 15-20 कारे खड़ी रहती हैं। हालात यहां तक हैं कि बिजली घर के तिराहे के सामने सड़को पर दुकानें सज रहीं है। इनका संचालन करने वाले बरसों से यही जमें है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन या पैदल जाने वाले राहगीरों को उठानी पड़ रही है। प्रशासन की ढिलाई से लगातार अतिक्रमण बढ़ते जा रहे हैं। पार्किंग में बनी नाली में कचरा डाला जा रहा है। जिसके कारण बदबू फैलती है और मच्छर पनपते हैं। पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में वाहनों की भीड़ और जाम के कारण हालात अराजक हो चुके है। और इस इलाके का एक्यूआई भी बढ़ रहा है जो आमजन के लिए घातक साबित हो रहा है।

Next Post

महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: गोसलपुर थाना अंतर्गत बर्मन मोहल्ला में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया हैं पुलिस मर्ग कायम कर जांच में […]

You May Like