कोलकाता, 25 जुलाई (वार्ता) कोलकाता ने गुरुवार को 133वें इंडियन ऑयल डूरंड कप का इस्तकबाल उत्साह के साथ किया। तीन प्रतिष्ठित ट्रॉफियां फोर्ट विलियम, भारतीय सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय में प्रदर्शित की गईं।
इस वर्ष लगातार पांचवें डूरंड कप फाइनल की मेजबानी करने वाले शहर में उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप विश्वास,मनोज तिवारी खेल राज्य मंत्री और राजेश सिन्हा, प्रमुख सचिव खेल विभाग मौजूद रहे। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल आरसी श्रीकांत, वीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय पूर्वी कमान जो कि डूरंड कप आयोजन समिति (डीसीओसी) के अध्यक्ष भी हैं और मेजर जनरल राजेश अरुण मोघे, वीएसएम जीओसी बंगाल सब एरिया एवं उपाध्यक्ष डीसीओसी, भी उपस्थित थे।
इस साल के टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 27 जुलाई को गत चैंपियन मोहन बागान सुपर जाइंट्स और श्रीनगर के डाउनटाउन हीरोज एफसी के बीच विवेकानंद युवा भारती क्रीरंगन (वीवाईबीके) में खेला जाएगा। इस स्टेडियम को स्थानीय लोग और प्रशंसक समान रूप से साल्टलेक स्टेडियम के रूप में भी जानते हैं।
कोलकाता पिछली बार की तरह तीन समूहों की मेजबानी करेगा, और शहर के दक्षिणी हिस्से में वीवाईबीके और किशोर भारती क्रीरांगन (केबीके) के दो स्थानों पर कुल 22 मैच होंगे।