भारत के प्राचीन सिक्कों पर प्रदर्शनी भोपाल में 22 जनवरी से

भोपाल, 20 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय के अंतर्गत डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान द्वारा अश्विनी शोध संस्थान, महिदपुर, उज्जैन के सहयोग से भारत के प्राचीन सिक्कों पर केन्द्रित विषय ‘युग युगीन सिक्कें’ पर प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रो. वैद्यनाथ लाभ, कुलगुरु, सॉची बौद्ध भारतीय अध्ययन विश्वविद्यालय के गरिमामय उपस्थिति में 22 जनवरी को अपरान्ह 2:30 बजे किया जायेगा। राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स, भोपाल में प्रदर्शनी 28 जनवरी तक दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर प्रथम दिन मुद्राशास्त्र पर आधारित विषयों पर मुद्राशास्त्र के लब्ध प्रतिष्ठि विद्धानों द्वारा अपने शोध पत्रों का वाचन कर मुद्राशास्त्र के विभिन्न आयामों को उजागर किया जायेगा। आयोजन की अगली कड़ी में 28 जनवरी को सायं 5:30 बजे लोक गायक श्री सुरेश प्रसाद कुशवाह द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

 

Next Post

वन्य प्राणी के शिकार की कोशिश में गिरफ्तार

Mon Jan 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना।मझगवाँ वन परिक्षेत्र के सरभंगा के अमिरती बीट के कक्ष क्रमांक पी 810 में वनाधिकार पट्टे में जीआई तार लगातार 11kv का विद्दुत करेंट लगाकर जंगली जानवर साम्भर का शिकार करने के प्रयास में अनिल कोल पिता […]

You May Like

मनोरंजन