रणजी ट्रॉफी के लिये राजस्थान क्रिकेट टीम घोषित

जयपुर, 19 जनवरी (वार्ता) राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने रणजी ट्रॉफी के जयपुर में विदर्भ के विरुद्ध 23 जनवरी से खेले जाने वाले मैच के लिये रविवार को महिपाल लोमरोर के नेतृत्व में 15 सदस्यीय राजस्थान रणजी टीम घोषित की।

आरसीए के मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि टीम में महिपाल लोकरोर को कप्तान और मानव सुथार को उप कप्तान बनाया गया है। टीम इस प्रकार है:-

महिपाल लोमरोर (कप्तान), मानव सुथार (उप कप्तान), अभिजीत तोमर, राज कुमार सैनी, कार्तिक शर्मा, दीपक हुड्डा, शुभम गढ़वाल, समर्प्रित जोशी, जुबेर अली, अजय कूकना, अनिकेत चौधरी, सईद खलील अहमद, अराफत खान, राहुल चाहर और राम मोहन चौहान।

उन्होंने बताया कि माननेद्र सिंह, कन्हैयालाल स्वामी, अमन सिंह शेखावत, चिराग शर्मा और शिवा चौहान को सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में चयनित किया गया है।

 

Next Post

भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को हराकर जीता खो-खो विश्वकप का खिताब

Sun Jan 19 , 2025
नयी दिल्ली 19 जनवरी (वार्ता) भारतीय पुरुष टीम ने रविवार शाम खेले गये फाइनल मुकाबले में नेपाल को 18 अंक से हराकर पहले खो-खो विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडिमय में भारतीय पुरुष टीम ने शानदार आक्रामक खेल का मुजाहिरा करते हुए पहले टर्न […]

You May Like