दमोह: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना थाना इलाके में रहने वाले हरि चौरसिया उम्र 55 साल का शव शनिवार सुबह अधजली अवस्था में उसके बंद घर के अंदर मिला है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद कोतवाली से एएसआई राकेश पाठक, आरक्षक रानू, आरक्षक राजेश सहित पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले को जांच में लिया. बताया गया है मृतक शराब का आदि था और घर पर अकेले रहता था.
स्थानीय निवासी सूर्यकांत चौरसिया ने बताया कि हरि चौरसिया की दो बेटियां हैं. जिनकी शादी हो चुकी है और दोनों जिले से बाहर है, हरि अकेले ही अपने घर में रहते थे. घर में कुछ किराएदार थे, जिनसे वह प्रतिदिन के हिसाब से किराया लेते थे और उन पैसों से शराब पीते थे. सुबह कुछ घंटे के लिए एक दुकान में काम करते थे बाकी पूरा दिन शराब के नशे में ही रहते थे. शनिवार सुबह किराएदारों ने देखा कि घर के दरवाजे खुले हैं और घर के अंदर कुछ जला है साथ ही शव भी जली हुई अवस्था में पड़ा.
इसलिए उन्होंने आस पड़ोस के लोगों को सूचना दी. पड़ोसियों ने देखा तो हरि विश्वकर्मा का शव घर के भीतर पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.कोतवाली ने स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर मामले को जांच में लिया है. एएसआई पाठक ने बताया कि शव जल चुका है और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. कि आग कैसे लगी और मृत्यु का कारण क्या है. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा