हार को देख कर खुद पर हमले का नाटक कर रहे केजरीवाल: सचदेवा

नयी दिल्ली 18 जनवरी (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है और कहा है कि वह नयी दिल्ली विधानसभा सीट से अपनी हार को देख कर खुद पर हमले का नाटक कर रहे हैं।

श्री सचदेवा ने श्री केजरीवाल पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा,“हम गत सितम्बर से लगातार कहते आ रहे हैं कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आयेगा श्री केजरीवाल खुद पर हमले की कहानी रचेंगे और आज उन्होने यह नाटक करके दिखा दिया है।”

उन्होंने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि नयी दिल्ली विधानसभा के लाल बहादुर सदन में श्री केजरीवाल ने स्थानीय लोगों के सवालों से बचने के लिए खुद पर पत्थरबाजी का झूठ फैलाया और तेज़ी से गाड़ी दौड़ाई, जिसके के चलते भाजपा के कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए।

उन्होंने कहा है कि श्री केजरीवाल अपनी हर बात को सही ठहराने में इतने मदमस्त हैं कि ना जनसभा में आम लोगों के सवाल का जवाब देना चाहते हैं और ना ही संवाददाता सम्मेलन में।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने भी साफ कहा है कि श्री केजरीवाल पर किसी तरह का कोई हमला नही हुआ, सिर्फ उनकी बैठक में नारेबाजी हुई है।

 

Next Post

यादव रविवार को करेंगे फिट इण्डिया क्लब का लोकार्पण

Sat Jan 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 18 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 जनवरी को गौतम नगर भोपाल में फिट इण्डिया क्लब प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया भी […]

You May Like